वर्तमान समय में बालिका शिक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” अभियान चलाया जा रहा है और इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में बिहार राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana) की शुरुआत की गयी है और इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान किया जायेगा, जिससे कि वह अपने आगे की पढ़ाई बिना किसी समस्या के आसानी से कर सके। यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना क्या है?
बिहार राज्य के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 2019 में मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana) की घोषणा की थी, और वर्तमान समय में इस योजना का संचालन बिहार सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को स्नातक पास होने पर 25000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है, ताकि वह अपने आगे की पढ़ाई आसानी से कर सके, और इससे साक्षरता दर में वृद्धि होगी। इस योजना के माध्यम से लाभ की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में ट्रांसफर किया जायेगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
वर्तमान समय में बिहार राज्य में गरीबी बहुत ज्यादा है, ऐसे में बहुत से परिवार है जो अपने बालिका का विवाह जल्दी कर देते है, या फिर आर्थिक अभाव के कारण आगे की पढ़ाई नही कराते है, इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana) की शुरुआत करी है, और इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्नातक के बाद उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि बालिकाओं को स्नातक के बाद शिक्षा मिल सके, और इस योजना के माध्यम से बाल विवाह पर रोक लगेगी।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की विशेषता
आज के समय में यदि आप इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं तब इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न हैं –
- इस योजना के लाभार्थी बिहार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्नातक पास बालिकाएं है।
- इस योजना के माध्यम से 25000 रुपए बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के लिए आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए कोई निश्चित सीमा नही है।
- इस योजना का संचालन उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है–
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- स्नातक डिग्री
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर आदि।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए –
- आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- बालिका को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- बालिका के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए।
- बालिका बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखती हो।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आज के समय में यदि आप बिहार राज्य में निवास करती है और आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है, तब आप निम्न स्टेप को ध्यान में रखते हुए इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है –
- सर्वप्रथम आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://www.edudbt.bih.nic.in/ में जाना होगा।
- आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको स्नातक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है जिसको आप ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी भर दे।
- इसके पश्चात आप अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे।
- अब आप फॉर्म को जमा कर दे।
- इस तरह से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की शुरुआत बिहार राज्य सरकार द्वारा किया गया है और इस योजना को शुरुआत करने का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक सिद्ध करने के लिए किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की बालिका जो स्नातक उत्तीर्ण है उन्हे 25000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है।
FAQs
इस योजना के माध्यम से राज्य के एक परिवार की दो कन्या को लाभ होगा, और यदि द्वितीय जुड़वा कन्या है तब इस योजना का लाभ तीनों बालिकाओं को होगा, और इस योजना के माध्यम से 25000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत आने वाली सभी बालिकाओं को 25000 रुपए दिए जायेंगे
इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य की साक्षरता दर में वृद्धि करना है, बाल विवाह को रोकना है, तथा बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।