बिहार वाईफाई कैंपस योजना क्या है | Bihar Wi-fi Campus Yojana | लाभ तथा उद्देश्य

वर्तमान समय में सरकार के द्वारा जनता के हित में अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, और बिहार राज्य सरकार ने मुफ्त वाईफाई कैंपस योजना (Free Wi-fi Campus Yojana) की शुरुआत किया है इसके माध्यम से सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख रूप से कॉलेज व महाविद्यालयों में वाईफाई की सुविधा प्रदान करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के लगभग 300 से अधिक कॉलेज व महाविद्यालय में फ्री वाईफाई लगेगी। इस योजना के माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी  एक दिन में अधिकतम 1GB डेटा का उपयोग कर सकता है और एक महीने में 10 GB डेटा का उपयोग कर सकेगा। यदि आप इस योजना के बारे में नही जानते है तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, इस योजना से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में मौजूद है।

बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना क्या है :

वर्तमान समय में सभी लोगों को इंटरनेट की आवश्यकता पड़ता है, और आज के समय में इंटरनेट डेटा पैक बहुत महंगा हो गया है जिससे कॉलेज व महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अफोर्ड भी नही कर पाते है, ऐसे विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना (Bihar Wi-fi Campus Yojana) की शुरुआत किया गया है, और इस योजना का संचालन संयुक्त रूप से तकनीकी विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से पढ़ाई के स्तर में सुधार करना है और तकनीक के बारे में लोगों को जागरूक करना है, इंटरनेट से लोगों को अवगत कराना है।

बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना की मुख्य उद्देश्य :

वर्तमान समय में शिक्षा का स्तर बढ़ते जा रहा है, ऐसे में अब लोगों को पढ़ने एवम् किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ता है, और आज के दौर में किसी भी कोर्स से संबंधित सभी जानकारी इंटरनेट में उपलब्ध है, और ऐसे बहुत से छात्र है जिनके पहुंच में इंटरनेट नही है, उन्हे वर्तमान समय में बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना (Bihar Wi-fi Campus Yojana) के माध्यम से इंटरनेट डेटा प्रदान करना है ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

आज के समय में बिहार एक पिछड़ा राज्य है तथा यहां उद्योग और कारखानों का अभाव है जिस कारण से बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है, और यहां के  अधिकतर युवा नौकरी पर ही निर्भर है, ऐसे में बिहार राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान समय में फ्री वाईफाई की सुविधा प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से पढ़ाई का स्तर बढ़ेगा और रोजगार के प्रति लोग जागरूक होंगे।

बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना का विशेषता :

इंटरनेट ने वर्तमान समय में सभी का जीवन बदल दिया है और आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से लोग पढ़ाई, एंटरटेनमेंट, वर्क, तथा जानकारी आदि प्राप्त करते है, और बिहार राज्य सरकार द्वारा अब फ्री वाईफाई कैंपस योजना चलाई जा रही है जिसकी मुख्य विशेषता निम्न है–

  • यह योजना बिहार राज्य सरकार के प्रमुख सात निश्चय योजना में से एक है।
  • इस योजना के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थियों को फ्री में वाईफाई की सुविधा प्रदान करना है।
  • एक विद्यार्थी एक दिन में 1 जीबी डेटा का उपयोग कर सकता है, और महीने में अधिकतम 10जीबी डेटा का उपयोग कर सकता है।
  • इस योजना के लिए वर्तमान समय में 23 करोड़ रूपये आवंटित किया गया है।
  • लगभग 300 से अधिक कॉलेज व महाविद्यालयों में इस योजना के माध्यम से फ्री वाईफाई लगेगी।
  • इस योजना के माध्यम से अबतक  4699 पंचायतो में केबल व 3161 पंचायतो में ब्रॉडबैंड लगाया जा चुका है।

बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना का लाभ :

  • सम्पूर्ण बिहार में पब्लिक डेटा ऑफिस स्थापित किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिल रहा है।
  • आईटी सेक्टर में जॉब के अवसर में वृद्धि होगी।
  • संचार माध्यम में विकास को सुनिश्चित करता है।
  • विद्यार्थी अब फिजिकल एजुकेशन के साथ ऑनलाइन एजुकेशन भी प्राप्त कर सकता है।
  • डिस्टेंस एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा।
  • शिक्षा के स्तर में विकास की संभावना है।
  • तकनीकी शिक्षा के प्रति लोग जागरूक होंगे।
  • वाईफाई यूजर में बढ़ोतरी हुई है।

बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना के लिए आवेदन की प्रकिया क्या है–

आज के समय में इस योजना का लाभ सभी लोग उठाना चाहते है, और आपको बता दे कि इस योजना के माध्यम से जो आवेदक फ्री वाईफाई सेवाओं के जरिए आज के समय में काम करना चाहता है, वह खुद को पंजीकृत नहीं कर सकते है, क्योंकि उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से वेबसाइट http://campus-wifi.bihar.gov.in/phone/index.html में जाना होगा तथा आपको इसमें दिए गए डॉट को पूरा करना होगा। और इसके माध्यम से आवेदन प्रक्रिया के लिए पंजीकरण शुल्क नही लगता है, तथा इस स्कीम के तहत पंजीकरण 7 दिनों के भीतर आसानी से पूरा कर लिया जाता है, तथा यूजर चाहे तो इस योजना के तहत सार्वजनिक डेटा केंद्र के माध्यम से भी आसानी से आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं।

वर्तमान समय में बिहार फ्री वाईफाई कैंपस योजना (Bihar Wi-fi Campus Yojana) का संचालन बिहार राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, और इस योजना के माध्यम से हमारे देश के डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिल रहा है, आज के समय में लगभग सभी राज्य में फ्री वाईफाई योजना की शुरुआत हो चुका है, यह एक क्रांतिकारी योजना है जिसके माध्यम भारत को डिजिटल बनाना है, और इसके माध्यम से लोग ऑनलाइन चल रही सरकारी सेवाओं से आसानी से जुड़ सकते हैं, और भी अनेक तरह की लाभ इस योजना के माध्यम से उठा सकते है।

Share with friends

Leave a Comment