मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2022 | MP Yuva Swabhiman Yojana Online Registration

वर्तमान समय में देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है और ऐसे में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। और हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत की गयी है जिसके माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को 365 दिनों काम उपलब्ध कराया जा रहा है और इस योजना का मुख्य रूप लाभ राज्य के युवा बेरोजगार उठा सकते हैं। यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना क्या है?

Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने 12 फरवरी 2019 को मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत की थी, और वर्तमान समय में इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश सरकार के शहरी विकास और हाउसिंग बोर्ड विभाग द्वारा किया जा रहा है और इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को 365 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, और यदि आप रोजाना काम करते है तब 5000 रूपये प्रति महीने वेतन मिलता है, और एक साल में 60000 रूपये मिलता है, यह राशि 1 फरवरी 2021 के संशोधन के बाद मिल रहा है।

MP Yuva Swabhiman Yojana

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की विशेषता

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न है–

  • इस योजना के माध्यम से संशोधन के पूर्व 365 दिनों में 100 दिन रोजगार मिलता था, और 4000 रुपए प्रति महीने वेतन मिलता था। वर्तमान समय में 365 दिन रोजगार मिलता है, और 5000 रूपये प्रति महीने वेतन मिल रहा है।
  • इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा 6.5 लाख लोगों को प्रदान करना हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ जारी किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की बेरोजगारी दर कम होगी।
  • वर्तमान समय में नगर निकाय इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी।

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि रोजगार के माध्यम से गरीबी दर में कमी आयेगी। इस योजना का मुख्य रूप से लाभ शिक्षित और अशिक्षित दोनों वर्ग के युवा बेरोजगार उठा सकते हैं और इस योजना के माध्यम से वर्तमान समय में 365 दिन रोजगार मिल रहा है, और इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि युवा बेरोजगार को आजीविका की सुरक्षा मिल सके। तथा इस योजना के माध्यम से रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता

आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए–

  1. आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक की उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  3. वर्तमान समय में आवेदक किसी तरह लाभ के पद पर न हो।
  4. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए –

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप वर्तमान समय में इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन करना होगा–

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ में जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको नवीन पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप उसमें क्लिक करते है आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे आप ध्यान से पढ़कर अपनी सभी जानकारी भर दे।
  • इसके बाद आप अपना सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे।
  • अब आगे का प्रोसेस कर ले।
  • इसके बाद आप सबमिट के ऑप्शन में क्लिक कर दे और इस तरह से आप मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

वर्तमान समय में यदि आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है तब आप अपने आवेदन की स्थिति आसानी से निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर देख सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ में जाना होगा।
  2. आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको एप्लीकेशन स्टेटस सेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  4. इसके बाद आप जैसे ही सबमिट बटन में क्लिक करते है फिर आपके आवेदन की स्थिति ओपन हो जाती है।
  5. इस तरह से आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप वर्तमान समय में मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तब आपको बता दे कि इसके लिए राज्य सरकार ने आधिकारिक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है, जिससे आप निम्न स्टेप को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर या एप्प स्टोर में जाना होगा।अब आपको सर्च बॉक्स में युवा स्वाभिमान योजना सर्च करना होगा। इसके बाद आपके सामने एप्प की डिटेल्स आ जाती है, आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दे, अब यह डाउनलोड होकर आसानी से इंस्टॉल हो जाता है, आप अब इस एप्प को ओपन करके उपयोग कर सकते हैं।
  2. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ में जाना होगा। जैसे ही आप होम पेज में जाते है तब आपको एंड्रायड एप्प डाउनलोड करे का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा, अब एप्प डाउनलोड हो जाता है, जिसे आप इंस्टॉल कर सकते है, फिर इसका उपयोग कर सकते हैं।

Related Article – Vikramaditya Scholarship Online Registration

मध्य प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इस योजना की शुरुआत युवा बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरुआत किया था, और इस योजना के माध्यम से वर्तमान समय में 365 दिन रोजगार सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है, इसके साथ ही रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करना है।

FAQs

Q : मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए एप्लीकेंट प्रोफाइल कैसे चेक करे?

Ans : वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के लिए आवेदन किए गए एप्लीकेंट प्रोफाइल चेक करना चाहते हैं तब आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा, और एप्लीकेंट प्रोफाइल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा, फिर आपको एप्लीकेंट नंबर डालना होगा और ओटीपी के मदद से वेरिफाई कर लेना होगा, फिर आपके सामने एप्लीकेंट प्रोफाइल शो हो जायेगा।

Q : मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना का लाभ क्या है?

Ans : इस योजना का मुख्य लाभ राज्य के युवा बेरोजगारों को मिल रहा है, इस योजना के माध्यम से राज्य की बेरोजगारी दर कम हो रही है, और लोगों को रोजगार गारंटी के साथ रोजगार का प्रशिक्षण मिल रहा है।

Q : मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना का लाभ किसे मिल रहा है?

Ans : वर्तमान समय में इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के शिक्षित और अशिक्षित दोनों वर्ग के युवा बेरोजगार उठा सकते हैं, और इस योजना के माध्यम से अब 100 दिन के जगह 365 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

Q : युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट क्या है ?

Ans : मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की ऑनलाइन वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in है|

Share with friends

Leave a Comment