यूपी बीसी सखी योजना | UP BC Sakhi Yojana | आवेदन की प्रक्रिया।

वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के महिलाओं के लिए बीसी सखी योजना (BC Sakhi Yojana) की शुरुआत की गयी है और इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा, इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगी, और महिलाएं सशक्त होगी। यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल जायेगी।

यूपी बीसी सखी योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना की शुरुआत 20 मई 2020 में की गयी है, और इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब डिजिटल मोड के माध्यम से लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे का लेनदेन की सुविधा प्रदान करने का काम करेंगी, और इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पैसे लेने देन में सुविधा होगी, और इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, यूपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना के माध्यम से रोजगार करने वाली महिलाओं को एक निश्चित सैलरी प्रदान की जाएगी।

BC सखी योजना की विशेषता

आज के समय में यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न हैं –

  • इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया है।
  • इस योजना को उत्तर प्रदेश राज्य के 58189 ग्राम पंचायत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 3534 ग्राम पंचायतों के लिए प्रथम चरण में बीसी सखी की नियुक्ति की गई है।
  • माइक्रो एटीएम के माध्यम से bc सखी महिलाएं बैंकिंग का कार्य करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से शुरुआत के 6 महीने तक महिलाओं को 4000 रूपये प्रदान किए जाएंगे। और इसके बाद यदि महिला सेवा प्रदान करती है, तब बैंक द्वारा बीसी सखी को सैलरी के साथ कमीशन भी प्रदान की जाएगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सखी अब घर जाकर पैसे की डिलीवरी करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से 58 हजार बीसी सखी की नियुक्ति राज्य सरकार करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • किसी तरह की बैंक से संबंधित डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए सरकार द्वारा 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

बीसी सखी योजना का उद्देश्य

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा बीसी सखी योजना (BC Sakhi Yojana) शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जनता को बार बार पैसे निकालने के लिए शहर या कस्बे जाना न पड़े, और पैसे के लिए बैंक के लाइन में लगना न पड़े, इसलिए राज्य सरकार द्वारा बीसी सखी योजना की शुरुआत की गयी  है, इस योजना के माध्यम से बीसी सखी घर घर अब पैसे डिलीवरी करेगी और इसके साथ ही लोगों को बैंक से संबंधित जानकारी प्रदान करके, लोगों को जागरूक करेगी। इस योजना के माध्यम से महिलाओ को रोजगार मिलेगा, इसके साथ ही राज्य की महिलाएं सशक्त होंगी।

Related Article – UP Ration Card Download 2022 | यूपी राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

यूपी बीसी सखी का कार्य

  • घर घर जाकर जनधन सेवाएं प्रदान करेगी।
  • उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऋण उपलब्ध कराएगी।
  • लोन रिकवरी का काम करेगी।
  • बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा तथा निकासी करवाना है।
  • बीसी सखी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।

बीसी सखी योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहती है, तब आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक का उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • महिला आवेदक को 10 वी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • महिला किसी लाभ के पद पर नही होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला को बैंकिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला को लेनदेन के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

बीसी सखी योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

आज के समय में यदि आप बीसी सखी बनना चाहती है तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • 10 वी का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।

बीसी सखी एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

वर्तमान समय में यदि आप बीसी सखी मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर में जाना होगा।
  • अब आप सर्च बॉक्स में यूपी बीसी सखी सर्च करे।
  • आपके सामने बीसी सखी एप्प का डिटेल्स आ जाता है।
  • डाउनलोड के ऑप्शन में क्लिक कर दे, अब एप्प डाउनलोड होकर, ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाता है।
  • अब आप बीसी सखी मोबाइल एप्प को ओपन कर सकते है, और उसका उपयोग कर सकते है।

बीसी सखी योजना  के लिए आवेदन कैसे करें?

आज के समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको इसके लिए आवेदन करने की आवश्यकता होगी और आप निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लॉन्च बीसी सखी मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है उसे इंस्टॉल करके ओपन करने की जरूरत है।
  • अब आपको एप्प के होम पेज में लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, और ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई कर लेना होगा।
  • अब आपके सामने दिशा निर्देश आयेगा, उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आगे बढ़ जाए।
  • इसके बाद आपको होम स्क्रीन में बेसिक प्रोफाइल में क्लिक करके उसमे पूछा गया सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको पारिवारिक जानकारी के बारे जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसी तरह से भाग 1, 2, 3 व 4 को ओपन करके आपको सभी जानकारी भरनी होगी, और जो भी आवश्यक दस्तावेज माँगा गया है, उसे स्कैन करके अपलोड कर दे।
  • अब आप फॉर्म को जमा कर दे।
  • फिर इसके बाद आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने की जरूरत होगी, और सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे, आपसे प्रश्न हिंदी व्याकरण , गणित , और अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
  • इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है, और आपको एप्प में मैसेज के माध्यम सूचना मिल जाएगी, की आप चयनित उम्मीदवार है, या जो चयनित नहीं।

Related Article – UP Scholarship 2023 | यूपी स्कॉलरशिप 2023 | लाभ, आवेदन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना की शुरुआत 2020 में की गयी थी, इस योजना के माध्यम से घर घर बैंक की सौगात उत्तर प्रदेश वासियों को प्रदान किया गया है, इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं के लिए इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया गया है।

FAQs
Q: बीसी सखी योजना के लिए चयन कैसे किया जाता है?

Ans : वर्तमान समय में इस योजना का यदि आप लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास योग्यता है तब आप आवेदन कर सकते है, और इसके साथ ही सर्टिफिकेशन के लिए IIBF द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी, यदि आप सफल हो जाते है, तब आप बीसी सखी महिला बन सकती है।

Q: बीसी सखी योजना का लाभ क्या है?

Ans: बीसी सखी को मिनी बैंक कहते है, और वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से घर घर जाकर लेनदेन की सुविधा प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य लाभ अब लोगो को पैसे की लेनदेन के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नही पड़ती है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है, महिलाओं को बीसी सखी के रूप में जॉब मिल रही है।

Q: बीसी सखी योजना का लक्ष्य क्या है?

Ans:  इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी वर्ग के लोगों को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ना है। और राज्य के सभी लोगों को बैंक से अवगत कराना है, ताकि अपने पैसे को बैंक में जमा कर सके और जरूरत पड़ने कर निकास करे, इसके लिए बैंक का चक्कर काटना नही पड़ेगा, यह सभी कार्य बीसी सखी घर घर जाकर पूर्ण करेगी।

Share with friends

Leave a Comment