UP E-Sathi Portal | यूपी ई-साथी पोर्टल का लाभ व आवेदन की प्रक्रिया | E-Sathi

वर्तमान समय में सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को सफल बनाने के लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा ई साथी योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता को डिजिटल इंडिया के बारे में जागरूक करना है। वर्तमान समय में सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। यदि आप इस पोर्टल के बारे में नही जानते है, तब आप इस पोस्ट को विस्तार से पढ़ सकते हैं| तब आपको इस पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में प्राप्त हो पायेगी।

यूपी ई साथी पोर्टल क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी ई-साथी पोर्टल (UP E-Sathi Portal) 2017 में लॉन्च किया गया है, इसका संचालन उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं का कंप्यूटरीकृत करना है, जिससे कि जनता के लिए सरकारी सेवाएं एक जगह पर उपलब्ध हो सके। इस पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए, शिकायत दर्ज करने के लिए, जन वितरण प्रणाली, पेंशन, व खतौनी आदि सभी एक जगह ही उपलब्ध हो रहा है। अब किसी भी काम के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना नही पड़ता है, सभी काम घर बैठे ऑनलाइन अब कर सकते है।

यूपी ई साथी पोर्टल की मुख्य विशेषता

सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया को सफल बनाने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गयी है और इस योजना का मुख्य विशेषता निम्न है–

  • सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाले योजनाओं का कंप्यूटरकृत करना है।
  • अब जनता आसानी से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए, शिकायत दर्ज करने के लिए, जन वितरण प्रणाली, पहचान, व खतौनी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
  • ऑनलाइन घर बैठे ही इस पोर्टल के सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा जनता के प्रमाण पत्रों को डिजिटल लॉकर परियोजना में  एकीकृत करने की योजना है।
  • किसी भी योजना के लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते है।

यूपी ई साथी पोर्टल का उद्देश्य

इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के आम जनता को सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना है, ताकि आम जनता को किसी तरह के दफ्तरो में लाइन लगाना या चक्कर काटना न पड़े। अब आम जनता घर बैठे ऑनलाइन अपना काम करवा सकती है, और इससे समय कम लगेगा और खर्च भी कम आएगा। वर्तमान समय में विभिन्न सरकारी सेवाओं के अंतर्गत आवेदन भी इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है, और इससे भ्रष्टाचार को रोकने में भी कारगर साबित होगी, और आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस पोर्टल के माध्यम से जारी हुए प्रमाण पत्र को सरकार के डिजिटल लॉकर परियोजना के माध्यम से सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे यदि कोई योजना निकलती है तब आवेदन करने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता नही पड़ेगी।

यूपी ई साथी पोर्टल का लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी विभाग के योजनाएं के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • इस पोर्टल को ऑपरेट करना बहुत आसान है।
  • अब आवेदक को बार बार दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
  • सरकार के सभी योजनाएं के बारे में जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस पोर्टल के उपयोग करने से जनता का समय बचेगा, और सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना नही पड़ेगा।
  • भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
  • डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा, देश तरक्की करेगा।

उत्तर प्रदेश ईसाथी पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मतदाता परिचय पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि।

यूपी ईसाथी पोर्टल का लाभ उठाने के लिए योग्यता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक किसी तरह का पागल या मानसिक रोगी न हो।
  • इस पोर्टल का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य में निवासरत बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग उठा सकते है।
  • आवेदन करने की योग्यता के आधार पर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करने हेतु अलग अलग नियम योजना के आधार पर है।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल में आवेदन कैसे करें

वर्तमान समय में यदि आप इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना होगा–

  • सर्वप्रथम आपको यूपी ई साथी के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ में जाना होगा।
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है, तब आपको सिटिजन लॉगइन के विकल्प में क्लिक करना होगा।
  • अब इसके पश्चात आपको नवीन पंजीकरण के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज होता है, जिसमे आपको लॉगइन आईडी, आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, मेल आईडी व सुरक्षा कोड आदि लिखना होगा।
  • अब आप इस फॉर्म को सुरक्षित कर दे।
  • जैसे ही आप यह प्रोसेस करते है, फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा।
  • अब आप उस ओटीपी को वेरिफाई कर दे।
  • इसके पश्चात आपको एक नया पासवर्ड बनाना होगा।
  • अब आप नए पासवर्ड बनाकर, पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।
  • इस तरह से आप आसानी से ई-साथी पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति कैसे देखे

वर्तमान समय में यदि आप ई साथी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते है तब आप आवेदन की स्थिति भी आसानी से चेक कर सकते है, आपको निम्न स्टेप ध्यान में रखना होगा–

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ में जाना होगा।
  • आप जैसे ही होम पेज में जाते है तब आपको Application Tracking का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा और सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • अब आपके समाने आपके आवेदन की स्थिति शो (show) हो जाती है।
  • इस तरह से आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।

पोर्टल पर तहसील/ग्राम निर्देशिका कैसे पता करे

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ में जाना होगा।
  • अब आपके समाने होम पेज ओपन हो जाता है, और होम पेज में आपको तहसील/ग्राम निर्देशिका का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने जिला का चयन करना होगा।
  • अब आप इसके पश्चात अपने जिला से संबंधित जानकारी जैसे ब्लॉक, राजस्व ग्राम, ब्लॉक वार ग्राम पंचायत, ब्लॉक वार ग्राम, तहसील वार ग्राम, तहसील वार थाना आदि देख सकते हैं।

ई-साथी यूपी मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें

यदि आप यूपी ई-साथी पोर्टल का उपयोग करना चाहते हैं तब आपके जानकारी के लिए बता दे की उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल के लिए एप्प लॉन्च किया गया है, आप निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर डाउनलोड कर सकते है–

वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करे –

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ में जाना होगा।
  • अब आप जैसे ही होम पेज में जाते है तब आपको e sathi download app का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड कर ले।
  • जैस ही यह एप्प डाउनलोड हो जाता है, फिर आप इसे इंस्टॉल करके, उपयोग कर सकते हैं।

प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करें–

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा, और सर्च बॉक्स में UP E- Sathi सर्च करना होगा।
  • अब आपके समाने एप्प का डिटेल्स आ जाता है, आपको डाउनलोड में क्लिक करना होगा।
  • आप जैसे ही डाउनलोड में क्लिक करते है, एप्प डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाता है।
  • इस तरह से आप आसानी से ई साथी एप्प डाउनलोड कर सकते है।

इस पोर्टल का लॉन्च 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किया गया था, और यूपी ई-साथी पोर्टल (UP E-Sathi Portal) के माध्यम से जनता और सरकार के मध्य पारदर्शिता बनाना है, और अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल बनाना है, ताकि लोग अब किसी भी व्यक्ति को सरकारी काम के लिए विभाग का बार बार चक्कर काटना न पड़े, और सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन आसानी से हो जाए।

Share with friends

Leave a Comment