उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल क्या है ? Apuni Sarkar Portal Uttarakhand Registration

वर्तमान समय में राज्य सरकार  नागरिकों के हित में अनेक तरह के पोर्टल लॉन्च कर रही है, जिसके माध्यम से नागरिकों को सरकारी काम के लिए अब सरकारी दफ्तरों में भटकना न पड़े, और काम डिजिटल माध्यम में आसानी से हो जाए। हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल (Uttarakhand Apuni Sarkar Portal) लॉन्च किया है और इस पोर्टल के माध्यम से अब आम जनता 243 सरकारी सेवाएं का लाभ उठा पा रही है, अब राज्य की जनता को किसी तरह के काम के लिए सरकारी दफ्तरों में लाइन लगाना नही पड़ रहा है। यदि आप इस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तब इस पोर्टल के बारे में इस पोस्ट के सभी जानकारी मौजूद है।

उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल क्या है?

Uttarakhand राज्य सरकार द्वारा 17 नवंबर 2021 को उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल लॉन्च किया गया था, वर्तमान समय में इस पोर्टल का संचालन उत्तराखंड राज्य के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विभिन्न विभाग के परामर्श पर कर रही है। इस पोर्टल के माध्यम से अब उत्तराखंड राज्य के नागरिक सरकारी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए अब सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं है, इस पोर्टल के माध्यम से एक प्लेटफार्म में 243 सर्विसेज मौजूद है, जिसका आसानी से कोई भी लाभ उठा सकता हैं।

उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल की विशेषता

वर्तमान समय में यदि आपको किसी तरह का सरकारी काम करवाना है तब आपको सरकारी दफ्तरों में लाइन लगाना नही पड़ेगा, अब इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से दस्तावेज बनवा सकते है, और इस पोर्टल की निम्न विशेषता है –

  • इस पोर्टल की शुरुआत उत्तराखंड राज्य के तात्कालिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था।
  • इस पोर्टल में आप सरकारी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आपके दस्तावेज में किसी तरह की गलती है तब उसके लिए आप इस पोर्टल के मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता को इस पोर्टल में आवेदन करने के लिए 30 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस देना पड़ता है।

उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल का उद्देश्य

वर्तमान समय में यदि आप कोई भी सरकारी दस्तावेज बनवाते है तब उसमें टाइम लगता है, और ऐसे में आम जनता को बार बार सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है, इन्ही सब कारण से राज्य सरकार ने अपणि सरकार पोर्टल लॉन्च (Apuni Sarkar Portal Launch) किया है, और इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि अब अलग अलग दस्तावेज को बनवाने के लिए अलग अलग दफ्तर जाने की अवश्यकता नही पड़ेगी, अब आप घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन  आसानी से किसी भी सरकारी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं और जब आप सरकारी दस्तावेज के लिए आवेदन करते है, और आपका सभी जानकारी सही होता है तब आपके द्वारा दिए गए एड्रेस में दस्तावेज 15 दिनों के अंदर आ जाता है।

उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल का लाभ

  • अब आम जनता को सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना नही पड़ेगा।
  • सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी।
  • किसी तरह का फर्जीवाड़ा नही होगा।
  • अब दस्तावेज के लिए कोई भी आसानी से आवेदन कर सकता है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से रिश्वत देकर दस्तावेज बनवाने वाले पर रोक लगेगी।
  • सरकारी कर्मचारी अब भ्रष्टाचार नही कर पायेंगे।

उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आज के समय में यदि आप सरकारी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब आपको उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत पड़ेगी, और आप निम्न तरीके को ध्यान में रखकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.uk.gov.in/ में जाना होगा।
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको अपणि सरकार पोर्टल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसके बाद व्यक्तिगत लॉगिन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको साइन अप के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है, उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी सभी जानकारी सही से भर दे।
  • अब आप फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद आप अब किसी भी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते है।

उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल में दस्तावेज के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस पोर्टल के माध्यम से 243 सरकारी सेवाओं में से किसी का भी लाभ उठाना चाहते हैं तब आप निम्न तरीके से आवेदन कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.uk.gov.in/ में जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज में लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लॉगिन करते है तब आपके सामने 243 सरकारी सेवाओं का लिस्ट आ जाता है, अब आप जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उसमें क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा, और अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सेवा के अनुसार आपको आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • फिर आप फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से किसी भी सरकारी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिजिटल इंडिया बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक तरह की पोर्टल की शुरुआत की गयी है और इस पोर्टल की शुरुआत श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने किया था, और इस पोर्टल के माध्यम से अब आसानी से कोई भी व्यक्ति घर बैठे उत्तराखंड राज्य से संबंधित सरकारी दस्तावेज आसानी से बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

FAQs

अपणि पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य क्या है?

राज्य सरकार द्वारा अपणि पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य उत्तराखंड के नागरिकों को घर बैठे सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे कि आसानी से राज्य की आम जनता योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सके।

अपणि सरकार पोर्टल में आवेदन कौन कर सकता है?

वर्तमान समय में अपणि सरकार पोर्टल में उत्तराखंड राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिक आसानी से 243 सेवाओं के लिए आवेदन कर सकता है।

अपणि सरकार पोर्टल कब शुरू किया गया ?

अपणि सरकार पोर्टल 2021 में शुरू किया गया था|

इस पोर्टल में कितनी सेवाओं को जोड़ा जा चुका है ?

अपणि सरकार पोर्टल में सरकार द्वारा लगभग 243 सेवाओं को जोड़ा जा चुका है।

Share with friends

Leave a Comment