राजस्थान अनुप्रति योजना | Rajasthan Anuprati Yojana | लाभ व आवेदन की प्रक्रिया

वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के हित में राजस्थान अनुप्रति योजना चलाई जा रही है और इस योजना का मुख्य लाभ राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग व सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों  को विभिन्न प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. व राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन हेतु राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। यदि आप इस योजना से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

राजस्थान अनुप्रति योजना क्या है

इस योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 2005 में किया गया था और वर्तमान समय में इस योजना का संचालन राजस्थान सामाजिक न्याय एवं विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। और इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के उन विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है जो किसी प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कर रहे है, और इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग एवम् बीपीएल परिवार आदि व प्रतिभावना ही उठा सकते है।

राजस्थान अनुप्रति योजना की विशेषता

वर्तमान समय में इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के गरीब एवम् निम्न वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है और इस योजना की मुख्य विशेषता निम्न है–

  • इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 1 लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाता है।
  • केंद्र लोक सेवा आयोग एवम् राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा पास होने पर मुख्य परीक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को होता है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

राजस्थान अनुप्रति योजना का उद्देश्य

वर्तमान समय में प्रतियोगिता परीक्षा का स्तर बढ़ते जा रहा है, और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में बहुत पैसा लगता है, लेकिन राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों  को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जा रहा है, और उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. तथा राजकीय इन्‍जीनियरिंग तथा मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर,  राजस्थान सरकार द्वारा प्रोत्‍साहित किया जा रहा है, इस तरह से इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है तथा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

राजस्थान अनुप्रति योजना द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रोत्साहन राशि

  • वर्तमान समय में यदि आप  प्रोफेशनल व तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्‍थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम, ऐम्स, एनआईटी, एनएलआई आदि प्रवेश परीक्षा में सफल हो जाते है, और यदि आप इन शिक्षण संस्थान में से किसी में भी एडमिशन लेते है तब आपको संस्‍थान में प्रवेश लेने के उपरांत 40,000 से 50,000 रुपए राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • यदि आप केंद्र लोक सेवा आयोग का प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करते है तब आपको मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 65,000 रुपए मिलता है, और वही आप मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तब आपको 30,000 रुपए मिलता है| इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए, और वही आपका केंद्र लोक सेवा आयोग के लिए चयन हो जाता है तब आपको 5000 रूपये प्रदान किया जाता है, इस तरह से राज्य सरकार द्वारा केंद्र लोक सेवा आयोग के लिए 1 लाख रुपए प्रदान किया जाता है।
  • यदि आप वर्तमान समय में राज्य लोक सेवा आयोग का प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करते है तब आपको मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 25,000 रुपए मिलता है, और वही आप मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तब आपको 20,000 रुपए मिलता है इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए, और वही आपका राज्य लोक सेवा आयोग के लिए चयन हो जाता है तब आपको 5000 रूपये प्रदान किया जाता है, इस तरह से राज्य सरकार द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के लिए 50,000 रुपए प्रदान किया जाता है।
  • आज के समय में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT या RPET में यदि आप सफल हो जाते है और आप राजकीय मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेते है तब आपको 10,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाता है।

Rajasthan Anuprati Yojana | राजस्थान अनुप्रति योजना का लाभ

  • इस योजना के माध्यम से मुख्य रूप से लाभ राज्य के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिल रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है।
  • रोजगार के प्रति लोगों के मन में जागरूकता आ रही है।
  • उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • विभिन्न तरह के शिक्षा में प्रवेश का मार्ग सरल हो रहा है।
  • गरीब व मध्यम वर्ग परिवार के बच्चो को आर्थिक तंगी का सामना करना नही पड़ेगा।

राजस्थान अनुप्रति योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग आदि से आता हो और अभ्‍यर्थी  के माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नही होना चाहिए।
  • आवेदक अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवार का सदस्य होना अनिवार्य है।
  • आवेदक ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया स्टेप उत्‍तीर्ण कर लिया हो या फिर प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करके, उच्च शिक्षण संस्थान में एडमिशन प्राप्त कर लिया हो।
  • आवेदक राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य व अधीनस्‍थ सेवा आदि उत्तीर्ण होकर, पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का राज्य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग या मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए, आवेदक का कक्षा 10+2 में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

Rajasthan Anuprati Yojana के लिए मुख्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्‍तीर्ण होते है, उसका प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि होनी चाहिए।
  • प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने तथा शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि होना अनिवार्य है।
  • शपथ पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर आदि।

राजस्थान अनुप्रति योजना के लिए आवेदन कैसे करे

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आप इसके लिए निम्न तरीके से आवेदन कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट  https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html में जाना होगा।
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको राजस्थान अनुप्रति योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आई.ए.एस., आर.ए.एस. का एप्लीकेशन  डाउनलोड करना है तब आई.ए.एस., आर.ए.एस. आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और इसके बाद आपको आई.ए.एस., आर.ए.एस. आवेदन पत्र पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
  • और इसी तरह से यदि आप IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना चाहते है तब उसका ऑप्शन दिखाई देगा आपको आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद आपके सामने  IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ खुल जाता है, इसे आप डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर, सभी जानकारी भर ले।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दे।
  • इसके पश्चात आप अब फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से फॉर्म भर सकते है, और आपकी सभी जानकारी सही रहती है तब आपको इस योजना के माध्यम से प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है।
Share with friends

Leave a Comment