राजस्थान शुभ शक्ति योजना (रजिस्ट्रेशन) | Rajasthan Shubh Shakti Yojana Apply

महिलाओं के उत्थान में सरकार के द्वारा अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले और लड़कियां आत्मनिर्भर बन सके। वर्तमान समय में राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है और राजस्थान शुभ शक्ति योजना (Rajasthan Shubh Shakti Yojana) के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक वर्ग की अविवाहित बेटियों, हिताधिकारी महिलाओं का विकास करने, उनकी शिक्षा में सहायता करने, किसी तरह को नई व्यवसाय स्टार्ट करने में या विवाह करने हेतु आदि में मदद किया जा रहा है। इस योजना के बारे में आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए, तब इस पोस्ट में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मौजूद है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना क्या है

सरकार द्वारा 1 जनवरी 2016 को इस योजना का शुरुआत की गयी थी और वर्तमान समय में इस योजना का संचालन राजस्थान श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओ एवम् बालिकाओं के विकास के लिए 55000 रुपए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है, जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिल सके और इसके साथ ही बालिकाओं के विवाह में किसी तरह की समस्या न आए। इस योजना का कोई भी लाभ उठाना चाहते हैं वह आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना का विशेषता

वर्तमान समय में आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इस योजना का निम्न विशेषता है–

  • इस योजना का क्रियान्वन तात्कालिक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा किया गया था।
  • इस योजना का संचालन राजस्थान सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से 55000 रूपये मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य की श्रमिक वर्ग की महिलाएं एवम् बालिकाएं उठा सकती है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना का उद्देश्य

वर्तमान समय में भी हमारे देश में ऐसे अनेक  परिवार निवासरत है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, ऐसे में वह अपनी बेटियों को उचित शिक्षा प्रदान नही करते है और उनकी कम उम्र में ही विवाह करा दिया जाता है, आज के समय में भी बेटियों को बोझ समझा जाता है, इन्ही सभी कुंठित सोच को तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है और राजस्थान शुभ शक्ति योजना (Rajasthan Shubh Shakti Yojana) का मुख्य उद्देश्य है महिलाओ को व्यवसाय एवम् बालिकाओं की शिक्षा एवम् विवाह आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि महिलाएं एवम् बालिकाएं शिक्षित और सशक्त हो सके। वर्तमान समय में इस योजना का लाभ अनेक महिलाएं व बालिकाएं उठा रही है और अपने आप को सशक्त बनाकर, लोगों को जागरूक कर रही है, शिक्षा के प्रति लोगों की सोच बदल रही है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ

  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को व्यवसाय के लिए पैसे मिलेंगे और बालिकाओं के शिक्षा एवम् विवाह हेतु आर्थिक सहायता।
  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य की श्रमिक वर्ग की महिलाएं एवम् बालिकाएं उठा सकती है।
  • इस योजना के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • महिलाएं एवम् बालिकाएं आत्मनिर्भर हो रही है।
  • आवेदक को दिए जाने वाली राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
  • रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है।
  • महिलाएं जागरूक हो रही है।
  • शिक्षा के प्रति लोगों के सोच में बदलाव आ रहा है।
  • बालिकाओं के कम उम्र में विवाह पर रोक लग रहा है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है तभी आप आवेदन कर सकते है–

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भामाशाह परिवार कार्ड
  • मतदाता परिचय पत्र
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड        
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आठवीं पास मार्कशीट    
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर आदि।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए योग्यता

आज के समय में आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास निम्न योग्यता होना चाहिए–

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक बालिका या महिला हिताधिकारी की बेटी अविवाहित होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के माता पिता श्रमिक होने चाहिए तथा उनके माता पिता के पास श्रमिक होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए और 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदक को आठवीं पास होना जरूरी है।
  • आवेदक यदि 90 दिनों के लिए निर्माण श्रमिक के तौर में काम किया है, तब  भी इस योजना के लिए योग्य होंगे।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

आज के समय में आप इस योजना के लिए योग्य है तब आप आसानी से इस योजना के लिए निम्न स्टेप को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं–

  • सबसे पहले आपको श्रम संसाधन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/SchemeReport.aspx# में जाना होगा।
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें क्लिक करे।
  • अब आप जैसे ही उसमे क्लिक करते है तब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है। इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर भर लेवें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अब आप फॉर्म को सबमिट कर देवें।
  • इस तरह से आप आसानी से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

वर्तमान समय में भी बहुत से श्रमिक परिवार है जो की स्मार्टफोन या इंटरनेट का प्रयोग नही करते है वो लोग आसानी से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है, उनको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा–

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/SchemeReport.aspx# में जाना होगा।
  • आप जैसे ही होम पेज में जाते है तब आपको डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • अब आप आसानी से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही यदि आप फॉर्म को डाउनलोड करने में असमर्थ है, तब आपको जिला श्रम संसाधन विभाग जाना होगा और वहां से आप फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर, सभी जानकारी को भर लेवें।
  • इसके पश्चात आप आवश्यक दस्तावेज को अटैच कर देवें।
  • अब आप फॉर्म को जिला श्रम संसाधन विभाग या अन्य विभाग के सक्षम अधिकारी के कार्यकाल में जमा कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

वर्तमान समय में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान शुभ शक्ति योजना का संचालन किया जा रहा है और शुभ शक्ति योजना (Shubh Shakti Yojana) के माध्यम से राजस्थान के श्रमिक वर्ग के महिलाओ को व्यवसाय तथा बालिकाओं के शिक्षा व विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक सिद्ध करना है।

Share with friends

Leave a Comment